बड़ी हवेली
आज दौलपुर के जमींदार बलवंत सिंह के पांचो बेटों की शादी एक साथ संपन्न हुई। पैसों का अपार भंडार होने के कारण ठाकुर साहब में दहेज लेने का कोई लालच नहीं था , इसी कारण उन्होंने सबसे सुन्दर लड़कियों का चुनाव किया जो उन्हें किसी अमीर घर में नहीं बल्कि दो अलग -अलग राजपूत परिवार में मिली जिनमे से चार बहने जो उनके छोटे बेटों को ब्याही गयीं थी एक ही परिवार की थी और जो बड़े बेटे बलदेव को ब्याही थी वो अपने माँ बाप की इकलोती लड़की थी , जो थोड़ी बहुत पढ़ी लिखी एवं सभी बहुओं में सबसे सुंदर भी थी । ठाकुर साहब ने दोनों खा...