Posts

Showing posts from 2019

मैंने प्रधानमंत्री को गिरते हुए देखा

कुछ साल पहले मैंने एक आदमी को ऊंचे पहाड़ से गिरते देखा, इससे पहले वो नीचे तल तक जाता मैं वहां से निकल लिया। जिसके बाद समय समय पर मैं उस पहाड़ के पास  जाता रहा, और हर बार वो आदमी गिरते हुए दिखा लेकिन मैं हर बार की तरह उसके तल तक पहुंचने से पहले वहां से निकल जाता। अब लगभग पांच साल होने को आए मैं फिर से पहाड़ के पास गया वो भी दूरबीन लेकर, इस बार तो तय कर लिया था कि पत लगाकर रहूंगा की कोन है वो आदमी और तली तक पहुंच क्यों नहीं रहा। जब दूरबीन लगाकर देखा तो पत चला वो एक बहुत यानी बहुत ही बड़े देश का प्रधामंत्री है मैं अचंभित हो गया।  है राम! इस महान इंसान को मुक्ति क्यों नहीं मिल रही बेचारा अधर में फंसा है इतने वर्षों से गिरा ही जा रहा है फिर मैने सोचा ये पहाड़ इतना निर्दई कैसे हो सकता है जो ख़तम ही नहीं हो रहा है! फिर मैंने अपनी दूरबीन को तली की तरफ घुमाया फिर जो मैंने देखा उसके बाद तो होश ही उड़ गए। मैंने देखा कुछ ढेर सारे लोग पहाड़ के नीचे और गहरा गड्ढा खोदे जा रहे हैं मेरी दिलचस्पी और बढ़ी लेकिन मेरी दूरबीन में इतनी छमता नहीं थी कि वो उन लोगो को देख पाए फिर ने घर वापिस आया और...