Posts

मैंने प्रधानमंत्री को गिरते हुए देखा

कुछ साल पहले मैंने एक आदमी को ऊंचे पहाड़ से गिरते देखा, इससे पहले वो नीचे तल तक जाता मैं वहां से निकल लिया। जिसके बाद समय समय पर मैं उस पहाड़ के पास  जाता रहा, और हर बार वो आदमी गिरते हुए दिखा लेकिन मैं हर बार की तरह उसके तल तक पहुंचने से पहले वहां से निकल जाता। अब लगभग पांच साल होने को आए मैं फिर से पहाड़ के पास गया वो भी दूरबीन लेकर, इस बार तो तय कर लिया था कि पत लगाकर रहूंगा की कोन है वो आदमी और तली तक पहुंच क्यों नहीं रहा। जब दूरबीन लगाकर देखा तो पत चला वो एक बहुत यानी बहुत ही बड़े देश का प्रधामंत्री है मैं अचंभित हो गया।  है राम! इस महान इंसान को मुक्ति क्यों नहीं मिल रही बेचारा अधर में फंसा है इतने वर्षों से गिरा ही जा रहा है फिर मैने सोचा ये पहाड़ इतना निर्दई कैसे हो सकता है जो ख़तम ही नहीं हो रहा है! फिर मैंने अपनी दूरबीन को तली की तरफ घुमाया फिर जो मैंने देखा उसके बाद तो होश ही उड़ गए। मैंने देखा कुछ ढेर सारे लोग पहाड़ के नीचे और गहरा गड्ढा खोदे जा रहे हैं मेरी दिलचस्पी और बढ़ी लेकिन मेरी दूरबीन में इतनी छमता नहीं थी कि वो उन लोगो को देख पाए फिर ने घर वापिस आया और...

Happy Mothers day "Mother Nature"

Image
You gave me the food when I felt hungry You gave me water when I felt thirsty You gave me the trees to save me from the anger of Sun I feel very refresh when I smell the rain You gave the strength to fight the winter You send winds to hug me whenever I felt alone You gave me everything more than I deserve I got so scared when you show the anger to me but I know I deserve it You gave me everything you treat me like every mother treat their son but I broke your heart I ruined everything you gave me You trusted me and I betrayed you I know I don't deserve your forgiveness but you always forgive your son no matter how much I hurt you You are my mother and I am your son Happy Mothers day Your Sun Human

सोशल मीडिया - फैलता सच या भ्रम जाल ?

Image
कई महानुभाव मीडिया की बुराई -नामा  लिखते पढ़ते  नहीं थकते उनके अनुसार मीडिया अक्सर खबरों को तोड़ मरोड़कर ही पेश करता है | यह बात सच्चाई  से दूर भी नहीं है , इसे यदि संपूर्ण मीडिया घरानों  के परिद्रश्य में न देखते हुए कुछ ही तक सीमित कर दिया जाए तो यह बात कहना बे-इमानी भी नहीं लगती है | मीडिया में यह सब हो रहा है ,न्यूज़ अब वियूज़ के रूम में पृस्तुत हो रही है और इसके प्रस्तुतकर्ता बनने की भी बोलिया लग रही है | अब में अपनी बात को लाता हूँ सोशल  मीडिया की तरफ , सोशल मीडिया जैसे फेसबुक - फेसबुक सूचना पाने का एक बहुत बड़ा माध्यम बनता जा रहा है | इसमे कोई दो-राय नहीं है , कई लोग जिनमे में भी शामिल हूँ किसी न्यूज़-पोर्टल से ज्यादा फेसबुक पर  निर्भर हैं | इस माध्यम में ख़बरों को तोड़-मरोड़ कर प्रतुत नहीं किया जाता , बल्कि यदि ख़बरों को एक पेड़ के परिद्रश्य में सोचें तो ,उसकी जड़ ,डालियाँ ,पत्ती सब कुछ  बदल दिए जाते  है | इस माध्यम से ज्यादातर   खबर   आपको  संघ , कांग्रेस या  बामपंथी द्रष्टिकोण से ही मिलती है  | हालाँ...

बड़ी हवेली

 आज  दौलपुर के जमींदार बलवंत सिंह के पांचो   बेटों की शादी एक साथ संपन्न हुई। पैसों का अपार  भंडार होने के कारण ठाकुर साहब  में दहेज लेने का कोई लालच नहीं  था , इसी कारण उन्होंने सबसे सुन्दर लड़कियों का चुनाव किया जो उन्हें किसी अमीर घर में नहीं बल्कि दो अलग -अलग राजपूत परिवार में मिली जिनमे से चार  बहने  जो उनके छोटे बेटों को ब्याही गयीं थी एक ही परिवार की थी और जो बड़े बेटे  बलदेव को ब्याही थी वो अपने माँ बाप की इकलोती लड़की थी , जो थोड़ी बहुत पढ़ी लिखी एवं सभी बहुओं में सबसे सुंदर भी थी । ठाकुर साहब ने दोनों खा...

आवारगी

बचपन बीता ,  अब कहीं छूट  गयी वो वो स्कूल  घंटी , कहीं खो गए वो किताबों से भरे बस्ते , कहाँ गयी जालिम मास्टर की वो छड़ी , बड़े होकर तोड़ने पर दावे लगे थे जिस पर , ढूंढें नहीं मिलता वो पल , छोटी छोटी बातों पर मूह फुला लेने का  कहाँ गयी वो मैडम , कहाँ है वो प्रिन्सिपल, बुलाओ उसे , बताओ उसे  अब मुर्गे नहीं है हम , सब छूट गया ,  चोरी हो गया वो पल , पल वो साथ नहीं अब मेरे  बस साथ है तो बस , वही "आवारगी"  ।      

Dirty Picture V/S Dirty POLITICS

Image
OHH MYGOD.. What a TWO BIG .................................... ....................................................hits. “ Dirty picture & the dirty politics ”, both are the TWO BIG news stories in there stand. In The Dirty Picture Vidhya Balan almost show her BIG B@@bS  and get a BIG no , no ,no ,no HUGE BOX office collection (children has to see the power of milk ,milk is not only for the health but wealth also and DEVI Vidhya   B@@lan   shows that )& in The Dirty Politics , very firstly the double faces Politicians shows their joint hands and the fake bloody smiley face before the election and get “PANCH VARSHIYA SCAM COLLECTION” and then they show their ASSES . BOTH (“ Dirty picture & the dirty politics ”) are playing in carores not lacks or HAZAR ki baat to door ki hai.  Now the funny things ends here, and the big question is arrived, which one is the biggest hit? The Dirty Picture Or The Dirty Politics...